मानसून से पूर्व नगर परिषद ने नालो की सफाई के लिए चलाया अभियान

सुसनेर। जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार की शाम से सुसनेर नगर परिषद ने मानसून से पूर्व ही नालो की सफाई के लिए अभियान की शुरूआत कर दी है, अभियान के पहले ही दिन मैना रोड पर आरामशीन के समीप बने नालो की सफाई जेसीबी मशीन से करवाई गई है, इस दोरान नगर परिषद के सीएमओ जगदीश भैरवे, मेट दिलीप कलोसिया, राजू खांन व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। सीएमओ के अनुसार पूरे शहर के सभी नालो की सफाई जेसीबी मशीन से करवाई जा रही है ताकि वषार्काल के समय इनमें पानी जमा न हो।

Author: Dainik Awantika