उज्जैन में तेज बारिश के बाद महाकाल मंदिर के नंदीहाल में ही भर गया पानी
उज्जैन। उज्जैन में रविवार को लगातार दूसरे दिन हुई तेज बारिश के चलते महाकाल मंदिर के नंदीहाल में पानी भर गया। यह पानी इतनी अधिक मात्रा में भर गया था कि 1 दर्जन से अधिक कर्मचारियों को वाइपर लेकर पानी निकालने के लिए जुटना पड़ा और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पानी को बाहर निकाला जा सका। देर शाम होते ही शहर में तेज बारिश होने लगी थी। इस दौरान मंदिर में भी जगह-जगह पानी भर गया था। नंदीहाल के ऊपर की छत आसपास से खुली है। इस वजह से पानी बहकर अंदर तक आ जाता है। जब तेज बारिश हुई तो नंदीहाल कुछ देर के लिए मानो छोटे तालाब के रूप में नजर आने लगा। यहां बड़ी मात्रा में पानी भर गया था। सफाई कर्मियों के साथ मंदिर के कर्मचारी भी पानी को साफ करने में जुटे। मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने खुद खड़े रहकर पानी को बाहर निकलवाया। मंदिर में तेज बारिश के दौरान पानी भरने की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी कई बार पानी भराया है। हमेशा ही समिति को बड़ी मशक्कत के बाद पानी बाहर निकालना पड़ता है। बारिश के दिनों में महाकाल मंदिर के अंदर यह समस्या आम बात है।