न्यायालयों में आज से नियमित सुनवाई

इंदौर जिला न्यायालय परिसर में करीबन 10 हजार लोगों का आना-जाना

इंदौर। उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय सहित सभी न्यायालयों में आज से नियमित कामकाज शुरू हो गया। शासन के लिए न्यायालयों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना आसान नहीं होगा। जिला न्यायालय परिसर में 80 से ज्यादा न्यायालय कक्ष हैं। इनमें से हर एक में औसतन 200 प्रकरण सुनवाई के लिए लगते हैं। यानी जिला न्यायालय में रोजाना आठ से 10 हजार लोगों की आवाजाही रहती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी भीड़ में शारीरिक दूरी के नियम का पालन कैसे होगा।
जिला न्यायालय में भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास पहले भी कई बार हो चुके हैं लेकिन सफलता नहीं मिलती। न्यायालय परिसर में प्रवेश के लिए मुख्य रूप से तीन गेट हैं। इनमें से दो एमजी रोड़ की तरफ से और एक सिख मोहल्ला तरफ से है। इसके अलावा एक गेट कमिश्नर कार्यालय की तरफ से भी है, लेकिन यह ज्यादातर बंद रहता है। न्यायालय परिसर में भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तीन मुख्य गेटों पर सख्ती बरतनी होगी। यह माना जा रहा है कि भीड़ नियंत्रित करने के लिए सिर्फ उन्हीं पक्षकारों को परिसर में प्रवेश दिया जाए जिनके लिए न्यायालय में उपस्थित होना जरूरी है। इसके अलावा मास्क की अनिवार्यता भी लागू की जा सकती है।