नगरीय निकाय चुनाव में मतदाता पर्ची लेने के लिए आपको इस बार बीएलओ की चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे
उज्जैन। नगरीय निकाय चुनाव में मतदाता पर्ची लेने के लिए आपको इस बार बीएलओ की चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। प्राधिकृत कर्मचारी स्वयं आपके घर आकर मतदाता पर्ची देंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि मतदान दिनांक से पहले रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी मतदाता पर्ची पर हस्ताक्षर एवं सील लगाने की कार्रवाई पूर्ण कर लें और प्राधिकृत कर्मचारी के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण घर-घर जाकर कराएं। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी मतदाता वोटर स्लिप प्राप्त करने से वंचित न हो। उल्लेखनीय है कि उज्जैन नगर निगम चुनाव क्षेत्र में मतदताओं की संख्या 4,61,103 है। बड़नगर में संख्या 29439, खाचरौद में 27630, महिदपुर 24349, नागदा 77225, तराना 21798, माकड़ौन 9552, उन्हेल 11448 है। उल्लेखनीय है कि शनिवार से महापौर और पार्षद पद प्रत्याशी के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है। अभी तक एक भी दावेदार ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 18 जून है। नाम वापसी की आखिरी तारीख 22 जून है। इसी दिन प्रत्याशियों की घोषणा होगी और प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए प्रतीक चि- का आवंटन किया जाएगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई को उज्जैन नगर पालिक निगम और बड़नगर नगर परिषद में होगा। द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई को नगर पालिका परिषद महिदपुर, खाचरौद, नागदा, नगर परिषद तराना, माकड़ोन एवं उन्हेल में होगा। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा17 जुलाई को होगी। द्वितीय चरण के मतदान की मतगणना एवं परिणामों की घोषणा 18 जुलाई को होगी।