महाकाल मंदिर के शीर्ष पर नागचंद्रेश्वर मंदिर में पुल निर्माण का काम शुरू
उज्जैन ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भक्त 2 अगस्त को नागपंचमी पर नए फुट ओवर ब्रिज होकर भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने पहुंचेंगे। मंदिर प्रशासन ने पुल निर्माण का काम शुरू कर दिया है। पुल के विश्रामधाम वाले हिस्से में पिलर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर प्रशासन के अनुसार नागचंद्रेश्वर मंदिर तक पहुंचने के लिए 91 फीट लंबे तथा 10 फीट चौड़े फोल्डिंग ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। महापर्व संपन्ना् होने के बाद पुल को खोलकर सुरक्षित रख दिया जाएगा। महाकाल मंदिर के शीर्ष पर भगवान नागचंद्रेश्वर का मंदिर है। नागपंचमी पर साल में केवल एक बार भक्त भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने उक्त मंदिर में जाते हैं। मंदिर समिति अब तक भक्तों को भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन कराने के लिए अस्थाई लोहे की सीढ़ियों का निर्माण कराती आई है। लोहे की सीढ़ियो के निर्माण से मंदिर के मूल स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंच रहा था। मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एक्सपर्ट कमेटी ने मंदिर समिति को फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का सुझाव दिया था। इसके बाद समिति ने पुल निर्माण की शुरुआत कर दी है। समिति एक दानदाता के सहयोग से पुल का निर्माण करा रही है।