आधी रात को बदमाशों की गैंग ने धावा बोलकर तोड़े ताले

उज्जैन। सूने मकानों में चोरियों को अंजाम दे रही बदमाशों की गैंग रविवार-सोमवार रात एक बार फिर इंदौर-नागदा बायपास पर बनी 2 कालोनियों में पहुंची और 5 मकानों के ताले तोड़कर हजारों की नगदी और लाखों के आभूषण चोरी कर भाग निकली। गैंग ने 2 से 3 मकानों में प्रयास भी किया। 4 माह पहले भी दोनों कालोनियों में कंबल गैंग ने सीरियल वारदातों को अंजाम दिया था। सोमवार सुबह तिरुपति प्लेटिनम और हाटकेश्वर कालोनी के रहवासियों ने अपने घरों के आसपास सूने मकानों के ताले टूटे देखे। मकान में रहने वालों को खबर दी गई। सूचना मिलने पर नीलगंगा थाने के एसआई लक्ष्मण उईके भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। जांच के लिये फिगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम, खोजी डॉग बुलाया गया। मकानों में रहने वाले परिवार भी लौट आए थे। पुलिस ने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की तलाश की, लेकिन कहीं लगे होना सामने नहीं आये। खोजी डॉग भी क्षेत्र में घूमकर वापस लौट आया। जांच के दौरान बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। आशंक जताई जा रही थी कि वारदात करने वाले चोरों की संख्या 5 से 6 हो सकती है। पुलिस ने रामबिहारी शिवहरे की शिकायत पर मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।