मोहल्ले में ढोल बजा तो बदमाश बोले पुलिस हमारी बाप

उज्जैन। आगररोड के मंगलनगर और बापूनगर में ढोल बजा तो पुलिस गिरफ्त में आये 4 बदमाश बोलने लगे पुलिस हमारी बाप है, गुंडागर्दी करना पाप है। चारों को एटीएम लूटने की योजना बनाते पुलिस ने रविवार-सोमवार रात पकड़ा था। बदमाशों के 5 साथी मौके से भाग निकले थे। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की बाउड्रीवॉल के पास अंधेरे में छुपकर बैठे 8-9 बदमाशों की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को मिली थी। टीआई जितेन्द्र भास्कर, एसआई यादवेन्द्र परिहार, लुईस टिप्पो, प्रधान आरक्षक आशुतोष नागर, दिनेश बैस, शैलेष योगी, शेखर हरियाला, आरक्षक श्यामवरण राजेश और रवि बदमाशों की घेराबंदी के लिये पहुंचे। पुलिस को देख 5 बदमाश भाग निकले। चार को पकड़ लिया गया। जिनके पास से चाकू, लोहे के सरिये, मिर्ची पावडर मिला। बदमाश मंगलनगर और बापूनगर के रहने वाले विजय उर्फ बैल, सचिन उर्फ बच्चा, ऋतुराज उर्फ बाटली और विक्की उर्फ गोकुल थे। थाने लाकर पूछताछ करने पर उन्होने भागे साथियों के नाम महेश, राहुल यादव, सुरज उर्फ जुड्डा, लक्की बरगुंडा तथा जितेंद्र उर्फ जीतू बताये। चारों बदमाशों ने कबूल किया कि बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लूटने की योजना बनाई थी। पुलिस ने अवैध हथियार रखने और योजना बनाने का प्रकरण दर्ज कर भागे साथियों की तलाश शुरु की है।