कछुआ तस्करी में शामिल पांचवां आरोपी पकड़ाया

उज्जैन। कछुआ बेचने आये चार तस्करों को वन विभाग ने रिमांड पर लिया है। पूछताछ में पांचवे साथी का नाम सामने आने पर उसे रतलाम से पकड़ा गया है। कुछ ओर जानकारी मिली है, जिसका सुराग तलाशा जा रहा है। गौरतलब हो कि शनिवार को इंगोरिया के ग्राम कुलावदा में ग्रामीणों ने मोहनलाल पिता भूरजी भील 30 वर्ष निवासी पाटन बांसवाड़ा राजस्थान, शंकर पिता मंजी भील 55 वर्ष छोटी बोलासा पेटलावद, गणेश पिता तमु भील 45 वर्ष पेटलावद झाबुआ और विजय पिता नेम भील 22 वर्ष झाबुआ को पांच किलो वजनी कछुए के साथ पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया था। मामला वन विभाग से जुड़ा होने पर पुलिस ने चारों को वन विभाग को सौंप दिया था। चारों पर वन्य जीवों का संरक्षण अधिनियम का प्रकरण दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया। चारों ने अपने पांचवें साथी सोहन पिता भूरजी राउटी रतलाम द्वारा कछुआ देने की बात कहीं। वन विभाग की टीम ने सोहन को रतलाम पहुंचकर पकड़ा है।