उत्कृष्ट कार्य के लिए हीरानगर थाना प्रभारी सतीश पटेल का जनता ने किया सम्मान

ब्रह्मास्त्र इंदौर। सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत बनाने के लिए इंदौर पुलिस लागातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में “ऑपरेशन अहसास” के क्रियान्वयन के दौरान थाना प्रभारी हीरानगर सतीश पटेल मय थाना स्टाफ के श्यामनगर पहुंचे और क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा। इस दौरान नाबालिग बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस के द्वारा किए जा रहे प्रयास और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी सतीश पटेल और समस्त थाना स्टाफ को फूलमाला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वयं पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि टीआई सतीश पटेल को पूर्व में भी उत्कृष्ट कार्य के लिए अनेक बार पुलिस विभाग एवं जनता द्वारा सम्मानित किया गया है।

Author: Dainik Awantika