सिलाई प्रशिक्षण के नाम पर महिलाओं से सवा करोड़ रुपए की ठगी
संस्था की बजाय निजी खाते में रुपए डलवाने वाला आरोपी गिरफ्तार
ब्रह्मास्त्र इंदौर। सिलाई व अन्य प्रशिक्षण के नाम पर प्रदेशभर की करीब 12 हजार महिलाओं से सवा करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित अमित वर्मा निवासी श्रीजी वैली बिचौली मर्दाना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य महिलाओं की तलाश जारी है। आरोपित ममता महिला उत्थान फाउंडेशन के रीजनल कोआर्डिनेटर के पद पर पदस्थ है। उसने समूह के माध्यम से महिलाओं को जोड़ा और उनसे संस्था की बजाए अपने निजी खाते में रुपये जमा करवा लिए। आरोपी ने रजिस्ट्रेशन में लिए रुपये व अतिरिक्त राशि देने का झांसा दिया था, लेकिन बाद में रुपये नहीं लौटाए। इसके बाद मामला खुला।
क्राइम ब्रांच में फरियादी दीपा चौधरी निवासी गौरी नगर ने ममता महिला फाउंडेशन के विरुद्ध धोखाधड़ी की शिकायत की थी। मामला जनवरी 2021 का है। इसकी जांच फ्राड इंवेस्टिगेशन सेल से कराई गई। जांच में पता चला कि आरोपी अमित ने फरियादी दीपा को झांसे में लिया और कहा कि उन्हें ममता महिला उत्थान फाउंडेशन से जुड़कर बीस-बीस महिलाओं को समूह से जोड़ना है। इन महिलाओं से एक-एक हजार रुपये लेकर तीन माह तक सिलाई की ट्रेनिंग देनी है। बदले में फरियादी दीपा को तीन महीने के नौ हजार रुपये मिलेंगे और महिलाओं को ट्रेनिंग के बाद उनके द्वारा दिए गए एक हजार रुपये वापस मिल जाएंगे।