आंगनवाड़ी केंद्र पर 68 मरीजों की आंखों की जांच

शुजालपुर। आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 23 में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल हॉस्पिटल मंडी से नेत्र सहायक मनीष माहेश्वरी द्वारा 68 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जिसमें 17 मरीजों को मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति कुशवाहा द्वारा शिविर में उपस्थित हितग्राहियों को सलाह दी गई वह समय-समय पर अपनी आंखों की जांच करवाते रहें एवं अपने बच्चों को 9 माह के बाद 5 वर्ष की आयु तक 6 माह के अंतराल में नो खुराक अवश्य पिलावे। बच्चों को पीले फ लों का सेवन अवश्य कराएं। इस दौरान सहायिका बसंती ठाकुर द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Author: Dainik Awantika