श्रद्धालुओं को गर्भगृह से आम दर्शन कराने की तैयारी
उज्जैन। महाकाल मंदिर में अब संध्या आरती के बाद भी श्रद्धालुओं को गर्भ गृह से नि:शुल्क आम दर्शन कराने की तैयारी की जा रही है। मंदिर प्रबंध समिति इस संबंध में विचार कर अंदर से दर्शन कराने की तैयारी चल रही है।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि शीघ्र ही इस संबंध में निर्णय लेकर आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे। महाकाल मंदिर में भी गर्भ गृह के अंदर से भीड़ कम होने की स्थिति में सप्ताह में 3 दिन शनिवार, रविवार व सोमवार को छोड़कर 4 दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शक्रवार को दोपहर में 1 से शाम 4 बजे तक गर्भ गृह के अंदर प्रवेश देकर आम लोगों को दर्शन कराए जा रहे हैं। मंदिर प्रबंध समिति की योजना है कि अब शाम को संध्या आरती होने के पश्चात गर्भ गृह के अंदर से आम दर्शन कराए जाएं ताकि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु को बाबा महाकाल के दर्शन करने का अंदर से मौका मिले।