बदमाशों का दूसरे दिन भी ढोल बजाकर निकाला गया जुलूस
उज्जैन। दहशत, मारपीट और सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाईश का पर्याय बनी अठन्नी-चवन्नी गैंग की 2 दिनों से पुलिस के सामने हैकड़ी निकल रही है। बदमाशों में पुलिस का भय देख रहवासी भी ताली बाज रहे है। गैंग के 5 सदस्यों का मंगलवार को भी पुलिस ने ढोल बजाकर उनके ही क्षेत्र में घूमाया और उठक-बैठक लगवाई।
रविवार-सोमवार रात अठन्नी-चवन्नी गैंग के सदस्यों ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास एटीएम लूटने की योजना बनाई थी और हथियारों से लैस होकर पहुंच गय थे। खबर मिलने पर वारदात से पहले चिमनगंज पुलिस ने घेराबंदी कर दी। चार सदस्यों विजय उर्फ बैल, सचिन उर्फ बच्चा, ऋतुराज उर्फ बाटली और विक्की उर्फ गोकुल को हिरासत में लिया गया, पांच भाग निकले थे। चारों से पूछताछ कर गैंग के सदस्यों की तलाश शुरु की ओर सोमवार-मंगलवार रात पांच बदमाशों दीपक उर्फ लल्ली पिता भगवानसिंह चौहान 20 साल, सूरज उर्फ जुड्डा पिता मुकेश बागरी 20 साल, राहुल पिता हनुमंतसिंह यादव 20 साल, जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता शंभुसिंह जादौन 19 साल और सोनू उर्फ पल्सर पिता बफाती मेव 18 साल को कार्मल कांवेंट स्कूल के पास से दबोच लिया। पांचों बदमाशों के पास चाकू, लोहे का सबल, सरिये मिले।