पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को लिखा पत्र

उज्जैन। टॉवर चौक विजयवर्गीय काम्पलेक्स में सोमवार शाम आईपीएस विनोद कुमार मीणा की टीम ने छापा मारकर हवाला करोबार का खुलासा किया था। 5.75 लाख नगद बरामद होने के बाद मंगलवार को पूछताछ के लिये पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग का पत्र लिखा है। फ्रीगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पीछे विजयवर्गीय टावर से माधवनगर पुलिस ने आईपीएस मीणा के निर्देशन में छापा मारा था। लोकेश उर्फ लक्की जैन निवासी अलकापुरी को हिरासत में लेकर उसके ऑफिस से 5.75 लाख रुपए नगद बरामद और नोट गिनने की पांच मशीन जब्त की थी। ऑफिस से जांच के दौरान करोड़ों के हिसाब का दस्तावेजी रिकॉर्ड भी मिला था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि हवाला करोबार के तार गुजरात, महाराष्ट्र और इंदौर से जुड़े हुए है। करीब 2 साल से लक्की जैन कमीशन पर कारोबार चला रहा था।

Author: Dainik Awantika