रात 11 बजे सुदामानगर में क्राइम टीम की दबिश
उज्जैन। क्राइम टीम ने एक बार फिर घर में चल रहे जुआघर का पर्दाफाश किया है। सुदामानगर में रात 11 बजे दबिश में सात जुआरियों को हिरासत में लिया गया और 27 हजार से अधिक की नगद राशि बरामद की गई। जुआरियों को देवासगेट पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
क्राइम ब्रांच को देर रात सूचना मिली थी कि सुदामानगर में बड़े पैमाने पर एक मकान में जुआ चल रहा है। एसआई संजय यादव की टीम ने दबिश दी और सात लोगों को हिरासत में लेकर 27 हजार रुपये नगद बरामद किये। बताया जा रहा है कि मकान मुरारीलाल शर्मा का है, जिसके साथ क्राइम टीम ने इंदौर के कन्हैयालाल, महाकाल घाटी के भरत, महेन्द्र कमल कालोनी, जितेन्द्र जानसापुरा, महेश केसरबाग और विपिन विनोद मिल की चाल को हिरासत में लिया। सभी को देवासगेट पुलिस के सुपुर्द किया गया है। जहां जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। जब से क्राइम ब्रांच की कमान आईपीएस विनोद कुमार मीणा के पास आई है, तब से अवैध और अनैतिक काम करने वालों की धरपकड़ का अभियान काफी तेज हो गया है।