उज्जैन : डबरी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

उज्जैन। डबरी (तालाब) में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। बच्चे तलाब में नहाने गए थे , इसी दौरान डूबने से बच्चों की मौत हो गई।

डूबने वाले बच्चे मताना कला देवास रोड निवासी है उनके नाम, रेहान पितां इरसाद पटेल, अयान पितां अजमेरी खान, अमन पितां इकबाल लोहार है।
खबर से ग्रामीणों में दुख का माहोल छा गया। जबकि खबर मिलने पर परिजनों ने सुदबुध खो दी है।

नाबालिग सभी बच्चों की उम्र 14 से 16 वर्ष है।

Author: Dainik Awantika