तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत

तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत

उज्जैन। देवास रोड पर मताना कला में बुधवार दोपहर को कुछ बच्चे गांव के ही तालाब {डबरी} में बारिश का पानी भरने पर नहाने गए थे। इस दौरान अचानक 3 बच्चे गहराई में चले गए। साथ मौजूद बच्चों ने घटनाक्रम देखा तो गांव वालों को जानकारी दी। हादसे की खबर मिलने पर नरवर थाना पुलिस और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। कुछ देर की तलाश के बाद तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि हादसे में दूबे रेहान पिता इरशाद पटेल, अयान पिता अजमेरी खान और अमन पिता इकबाल लोहार है।

Author: Dainik Awantika