ड्रायवर के मकान में खिड़की के रास्ते चोरों का धावा
उज्जैन। कूलर की हवा में सो रहे परिवार को घर में चोरों के आने का पता नहीं चल पाया। सुबह नींद से जागने पर सामान बिखरा और खिड़की टूटी दिखाई दी। चोरी की सूचना पर पुलिस ने जांच के बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
माधवनगर थाना क्षेत्र के रामीनगर में रहने वाले आईटीआई कॉलेज के वाहन चालक महेश मालवीय के मकान में बुधवार सुबह चोरी होना सामने आया। सूचना पर पुलिस जांच के लिये पहुंची तो परिजनों ने बताया कि चोरों ने मकान के पिछले हिस्से में लगी खिड़की तोड़कर धावा बोला था। परिवार दूसरे कमरे में सोया हुआ था। कूलर चलने पर बदमाशों के आने का पता नहीं चल पाया। चोरों ने दूसरे कमरे में रखी अलमारी खोलकर उसमें रखे 40 हजार रुपये नगद, चांदी की कड़ी, बिछिया, कंदौरा, 3 सिक्के, चांदी के छल्ले, सोने की मूर्की चोरी की है। पुलिस ने जांच के बाद मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। चोरों का सुराग लगाने के लिये आसपास कैमरों के फुटेज खंगाले, लेकिन मकान का पिछला हिस्सा होने पर कैमरे नहीं मिल पाये। गौरतलब हो कि चोरों की गैंग शहर की हर कालोनी में वारदात कर रही है। जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में चिमनगंज थाना क्षेत्र से चोरी का सिलसिला शुरु हुआ था, जिसके बाद चोरों की गैंग ने नीलगंगा, नागझिरी, माधवनगर, नानाखेड़ा, जीवाजीगंज, चिंतामण थाना क्षेत्र में लगातार वारदातों को अंजाम दिया। 2 दिन पहले भी चोरों ने इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर तिरुपति प्लेटिनम और हाटकेश्वर कालोनी में आधा दर्जन मकानों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और घरेलू सामान चुरा लिया था।