इंदौर का हुआ और विस्तार:सरकार ने जारी किया 78 गांवों को नगरीय सीमा में शामिल करने का नोटिफिकेशन

इंदौर

इंदौर के शहरी सीमा में 78 गांवों को शामिल करने का नोटिफिकेशन जारी होते ही सिटी का दायरा और बढ़ जाएगा। खास बात है कि सिटी की चारों दिशाओं से गांवों को शामिल किया गया है। इनमें सबसे अधिक राऊ और सांवेर विधानसभा क्षेत्र के गांव हैं। पांच साल पहले भी निगम चुनाव के दौरान 29 गांवों को निगम सीमा में शामिल किया गया था। माना जा रहा है कि निगम में आने के बाद इन गावों का व्यवस्थित रूप से विकास हो सकेगा।

यह गांव शामिल किए गए
खजुरिया, कांकरिया, बोर्डिया, संगवाल, खारवाखेड़ी, पितावली, मुरादपुरा, रिगनोदिया, बड़ोदिया ऐमा, पंचडेहरिया, आमलीखेड़ा, खाकरोड, टोडी, बरलाई, पीर कराडिया, फूल करोड़िया, गुर्दाखेड़ी, मोहम्मदपुरा, सिगावदा, नौगांव, बोरिया, राजपुरा, पीपल्या झगड़ू, कलारिया, श्रीराम तलावजी, सिंदोड़ी रंगवासा, पिगडंबर, उमरिया, रंगवासा, नावदा, पांदा, राऊ, माचला, मोरोद, उमरीखेड़ा, असरावद खुर्द, तिल्लौर खुर्द, राजद्रा, मुंडला दोस्तदार, सोनवाय, धमनाय, कपालियाखेड़ी, हांसाखे़ड़ी, पीपल्यागारी, चौहानखेड़ी, खेमाना, बुरानाखेड़ी, बिसनखेड़ी, उपड़ीनाथा, पानौड़, कदवाली बुजुर्ग, पलास्यिा, सिलोटिया, बड़ोदाअर्जुन।