आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया की कमान
नई दिल्ली। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बुधवार शाम को कर दिया। चयनकतार्ओं ने इस सीरीज के लिए टीम की कप्तानी आॅलराउंडर हार्दिक पंड्या को सौंपी है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। पंत फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं जबकि हार्दिक उप-कप्तान हैं। इसी महीने के अंत में भारत और आयरलैंड के बीच 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।
बीसीसीआई की चयन समिति ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसका कप्तान हार्दिक को नियुक्त किया है। टीम में राहुल त्रिपाठी को पहली बार मौका मिला है। वहीं, संजू सैमसन की वापसी हुई है। भारत की टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ी एजबेस्टन में पुनर्निर्धारित 5वें टेस्ट की तैयारी के लिए सीधे इंग्लैंड जाएंगे। ओपनर केएल राहुल के चोटिल होने के बाद पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। हार्दिक पंड्या इस सीरीज में उप-कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं।