अग्निपथ का गुस्सा ट्रेनों पर उतरा : 12 ट्रेनें जलाईं

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ से निकली चिंगारी ने 13 राज्यों को सुलगा दिया है। यूपी-बिहार में ट्रेनें और बसें प्रदर्शनकारियों के लिए आसान टारगेट बन गई हैं। यहीं सबसे ज्यादा तोड़फोड़ और आगजनी हो रही है। उधर, खबरें आ रही थीं कि कुछ राज्यों में निजी कंपनियों के पेट्रोल पंप पर फ्यूल मिलना बंद हो गया है। इसकी वजह सप्लाई में कमी बताई गई थी। इसके बाद सरकार ने आदेश दिया है कि कोई भी पेट्रोल पंप फ्यूल बेचना बंद नहीं करेगा।
सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ का विरोध 13 राज्यों तक पहुंच गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने यूपी, तेलंगाना और बिहार में 12 ट्रेनों में आग लगा दी। रेलवे स्टेशनों और बसों में तोड़फोड़ की गई। रेल नेटवर्क को निशाना बनाए जाने पर रेलवे ने 200 ट्रेनें कैंसल कर दीं। प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर बिहार और यूपी में है। बिहार के अलावा हरियाणा में इंटरनेट बंद किया गया है।