कांग्रेस कार्यालय के बाहर यूथ कांग्रेस ने फूंका नेताओं का पुतला
उज्जैन। नगर निगम चुनाव में भाजपा के बाद कांग्रेस में भी टिकिट को लेकर घमासान मचा हुअ है। शनिवार को कांग्रेस कार्यालय के बाद यूथ कांग्रेस ने वार्ड 15 में टिकिट वितरण में सौदेबाजी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कमेटी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
नामांकन भरने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले शुक्रवार देर रात कांग्रेस ने 54 वार्डो में प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की। जिसके सामने आते ही उम्मीदवारी जताने वालों में घमासान मच गया। वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शंकर परमार को टिकिट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन लिस्ट में वार्ड 15 से मेघा निलेश खुले का नाम आते ही दावेदारी जता रहे शंकर परमार और उसके समर्थकों का आक्रोश फूट पड़ा। यूथ कांग्रेस नेता बबलू खींची के साथ शंकर परमार और समर्थक शनिवार शाम आक्रोश जताने के लिये कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस कमेटी का पुतला जलाकर नारेबाजी शुरु कर दी। बबलू खीची और शंकर परमार ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रभारी बाला बच्चन, वरिष्ठ नेता बटुक शंकर जोशी, शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया और महापौर प्रत्याशी महेश परमार ने मिलकर टिकिटों की सौदेबाजी की है। उन्होंने भाजपा से मिलीभगत करते हुए धांधली करते हुए ऐसे को प्रत्याशी बनाया है, जो वार्ड में सक्रिय नहीं है। बबलू खिची का कहना था कि राहुल गांधी युवाओं को आगे लाने की बात करते हैं, लेकिन नेताओं की वजह से कांग्रेस कहां जा रही है, यह सब सामने है।