चोरी की बाइक पर घूमने की मिली थी सूचना
उज्जैन। पिछले माह चोरी हुई बाइक पर युवक के घूमने की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ की तो 30 हजार में गांव के ही 2 युवको से खरीदना कबूल किया। दोनों युवको हिरासत में लिया तो चोरी के वाहनों का खुलासा हो गया। भाटपचलाना टीआई संजय वर्मा ने बताया कि 9 मई को ग्राम बरथुन से बाइक क्रमांक एमपी 13 एफएम 7375 चोरी होने की शिकायत समरथसिंह निवासी ग्राम आक्याकोली ने दर्ज कराई थी। पुलिस बाइक चोर की तलाश में लगी थी, तभी सूचना मिली कि उक्त नम्बर की बाइक बड़ागांव में रहने वाला राहुल पिता भैरुलाल चला रहा है। सूचना पर एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिये रवाना की गई। बडग़ांव पहुंचने पर राहुल को पकड़ा गया, उसने बाइक सुरेश पिता भुवान और पवन पिता बद्रीलाल से 30 हजार में खरीदना बताया। पुलिस ने उसे चोरी का वाहन खरीदने के मामले में गिरफ्तार करते हुए सुरेश और पवन को हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ करने पर सामने आया कि वाहन चोरी में शामिल है।