कांग्रेस- भाजपा महापौर प्रत्याशियों का अपने-अपने अंदाज में जनसंपर्क शुरू

 

कई पार्षद प्रत्याशी असमंजस में, नामांकन वापसी तक कर रहे टाइमपास

इंदौर। नामांकन वापसी में भले ही दो दिन हो लेकिन जो लोग निश्चिंत हो चुके हैं कि उन्हें तो चुनाव लड़ना ही है उन्होंने चुनाव प्रचार की तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला तथा भाजपा महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव का चुनाव कार्यालय खुल गया है। महापौर प्रत्याशियों के अलावा कई वार्ड में दोनों ही दलों के पार्षद प्रत्याशियों ने चुनाव कार्यालय खोलना शुरू कर दिया है। कहीं-कहीं तो जनसंपर्क भी शुरू हो गया है। वार्ड 33 में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद चौकसे ने चुनाव कार्यालय खोल लिया है और प्रचार भी शुरू हो गया है, वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी मनोज मिश्रा का अभी तक कोई अता – पता नहीं है। जिन वार्डों में विद्रोह है वह अभी नामांकन वापसी तक सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक को लगभग नाप दिया है। ब्राह्मण समाज की भी एक मीटिंग हो चुकी है, वही भाजपा महापौर प्रत्याशी भार्गव फिलहाल व्यक्तिगत जनसंपर्क में लगे हैं। दोनों ही दल ब्राह्मण समाज को साध रहे हैं।
लालबाग में भाजपा के महापौर प्रत्याशी श्री पुष्यमित्र भार्गव खिलाड़ियों और मॉर्निंग वॉकर ग्रुप के सदस्यों से मिले। उन्होंने अन्नपूर्णा स्थित सिंधु भवन, झूलेलाल मंदिर में इंदौर के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ आयोजित बैठक में स्वस्थ व स्वच्छ इंदौर के संदर्भ में सार्थक संवाद किया।
श्रीमती जूही पुष्यमित्र भार्गव ने भी मोर्चा संभाला।