देश भर में पेट्रोल डीजल की किल्लत का असर सुसनेर में भी
पेट्रोल पंप पर खत्म हुआ पेंट्रोल डीजल
सुसनेर.देशभर में पेट्रोल डीजल की किल्लत के बीच सुसनेर क्षेत्र में भी इसका असर नजर आने लगा है रविवार को नगर की मां बगलामुखी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल -डीजल खत्म हो गया वही एक अन्य पेट्रोल पंप पर भी पेट्रोल व डीजल का स्टॉक बहुत कम है जिसके चलते आगामी 1 से 2 दिनों में पेट्रोल डीजल की भारी किल्लत सामने आ सकती है पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि डिपो में पेट्रोल डीजल खत्म होने की वजह से पेट्रोल डीजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पेट्रोल डीजल कब उपलब्ध होगा इस संबंध में डीपों के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। अगर यही स्थिति रही तो आगामी पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव पर इस किल्लत का असर दिखाई दे सकता है। तेल कंपनियों ने डीजल के दामों में 25 से ?27 का नुकसान होने से कोटा कम कर दिया है जो कंपनियां डीलरों को अधिक से अधिक मात्रा में डीजल बेचने के लिए प्रेरित करती थी अब वे अब कम बेचने के लिए दबाव बना रही है। केश जमा करने पर भी कंपनिया डीलर को पेट्रोल डीजल की डिमांड पर के अनुसार कम दे रही है। उधर राजस्थान और महाराष्ट्र में भी कंपनियों ने डीलरों को सप्लाई कम कर दी है ऐसी स्थिति में वहां से आने वाले वाहन भी सुसनेर के पेट्रोल पंप से डीजल पेट्रोल खरीद रहे हैं जिससे पेट्रोल डीजल की भारी किल्लत की आहट सुनाई दे रही है। मां बगलामुखी पेट्रोल पंप के मैनेजर विश्वनाथ सिंह ने बताया कि कंपनियों ने डिपो के पास पेमेंट पहुंचा रखा है किंतु इसके बाद भी उन्हें पेट्रोल-डीजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल अधिक मात्रा में बिक रहा है। जिसके चलते शनिवार की शाम से पेंट्रोल डीजल नही हैं। जो ग्राहक आ रहे हैं उन्हे पेट्रोल डीजल नही होने की जानकारी दी जा रही हैं।