शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च
उज्जैन। सेना में भर्ती की शार्ट टर्म योजना अग्निपथ और अग्निवीरों के विरोध को देखते हुए सोमवार सुबह पुलिस प्रशासन ने टॉवर चौक से फ्लैग मार्च निकाला। 50 से अधिक पुलिस वाहनों में सवार पुलिस अधिकारी दशहरा मैदान पहुंचे। जहां सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओ को आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने एकत्रित कर कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान आप देश की संपत्ति का नुकसान कर रहे है। अब तक रेलवे का 700 करोड़ का नुकसान हो चुका है। वह आपके और परिवार के दिये टेक्स से चल रहा था। पहले योजना को समझे उसके बाद मीडिया, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के सामने अपने बात रखे। आपके सामने पूरा कैरियर है। दशहरा मैदान से मार्च कोठीरोड, यूनिवर्सिटी ग्राउंड, नानाखेड़ा, बेगमबाग, क्षीर सागर, देवासगेट और रेलवे स्टेशन पहुंचा। आईपीएस मीणा ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा के सभी इंताजम कर रखे है। रेलवे स्टेशन और प्रमुख स्थानों पर पुलिसबल तैनात किया गया है। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।