उज्जैन के रामघाट पर आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी बच्चे महिला व आमजन हुए शामिल
उज्जैन। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशभर में योग दिवस को लेकर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिसमें उज्जैन में शिप्रानदी के तट रामघाट पर भी योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा आमजन भी शामिल हुए । इस दौरान योग के महत्व को बताया गया दैनिक दिनचर्या में योग नियमित रूप से अपनाया जाए। योग भारत की प्राचीन संस्कृति है तथा ऋषि मुनि के समय से ही भारत में योग का महत्व है। यह भारतीय परंपरा है, जिसे हर नागरिक को अपनाना चाहिए।