मप्र टीम को इतिहास बनाने का मौका : 23 साल पहले रणजी में हाथ से छूटी थी ट्रॉफी
ब्रह्मास्त्र भोपाल
मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम करीब 23 साल बाद रणजी ट्राफी के फाइनल में है। बुधवार यानी आज उसका मुकाबला सबसे ज्यादा बार फाइनल जीतने वाली मुंबई टीम से है। इससे पहले मध्यप्रदेश की टीम 1998-99 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन अंतिम समय में जीत हार में बदल गई थी। शुरू से ही मध्यप्रदेश की टीम कर्नाटक पर भारी पड़ रही थी। अंतिम दिन चाय तक टीम मजबूत स्थिति में थी, लेकिन कर्नाटक के आॅफ स्पिनर विजय भारद्वाज ने चंद मिनटों में ही मैच पलट दिया। उनकी फिरकी के सामने एमपी टीम के खिलाड़ी टिक नहीं पाए थे।
विजय ने 15 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट कर पहली बार फाइनल में पहुंची एमपी टीम का पहली बार ट्राफी जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। इस टीम के मुख्य खिलाड़ी जेपी यादव, राजेश चौहान और नरेंद्र हिरमानी बाद में इंडिया टीम के लिए भी खेले।