इंदौर का महापौर बनने के लिए सभी 19 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल
निगम के 324 बागियों ने वापस लिए नामांकन; भाजपा के तीन बागी अड़े
इंदौर। मप्र में नगरीय निकाय चुनावों में नाम वापसी का बुधवार को अंतिम दिन था। इंदौर में महापौर पद के लिए खड़े होने वाले सभी 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है। इनमें पुष्यमित्र भार्गव (भाजपा), संजय शुक्ला (कांग्रेस), कमल कुमार गुप्ता (आप), कुलदीप पवार (एनसीपी), बाबुलाल सुखराम (निर्दलीय), डॉ. संजय बिंदल, (निर्दलीय), नासिर मोहम्मद सहित सभी 19 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। 17 बार चुनाव हार चुके और इंदौर से सबसे पहले नामांकन फॉर्म जमा करने वाले परमानंद तोलानी भी मैदान में डटे हुए हैं। खास बात यह कि निगम के 85 वार्ड प्रत्याशियों के मामले में 324 तथा नगर परिषद के 86 बागियों (भाजपा-कांग्रेस) ने अपने नाम वापस लिए हैं।
तीन बागियों के खिलाफ निष्कासन की तैयारी
मामले में भाजपा के अधिकांश बागियों ने नाम वापस ले लिए हैं जबकि तीन बागी राकेश गोयल (वार्ड 54), कमल यादव (वार्ड 52) व मांगीलाल रेडवाल (वार्ड 11) ने अपने नामांकन वापस नहीं लिए हैं। इनमें राकेश गोयल व कमल यादव पार्टी में पदाधिकारी रहे हैं जबकि मांगीलाल रेडवाल पांच बार पार्षद रह चुके हैं। इन तीनों के खिलाफ पार्टी द्वारा छह साल के लिए निष्कासन की कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस ने अभी अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।