वरिष्ठ नागरिकों ने योग कर ली मतदान की शपथ, जनजन को दिया संदेश

देवास। वरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष ओपी पाराशर ने बताया कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सभागार में 60 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक की आयु के वरिष्ठजनों ने योगाचार्य डॉ. बीके तिवारी के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया। योग की महत्ता, जीवन में ध्यान योग प्राणायाम से लाभ विशेषत: वरिष्ठजनों को उम्र के अनुसार की जाने वाली क्रियाओं और उनके लाभ के बारे में वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. प्रमोद जैन ने जानकारी दी। सामर्थ्य के अनुसार योगाभ्यास, ध्यान, प्राणायाम प्रतिदिन करने का परामर्श दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन श्री नागर ने किया। योगाभ्यास कार्यक्रम के उपरांत जन जन को विशेषत: युवा पीढ़ी को संदेश देने का अपना दायित्व निर्वहन करते हुए सभी वरिष्ठजनों ने 13 जुलाई को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर हिमांशु ढाली, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एमव्ही भाले सहित संस्था के कार्यकारिणी समिति सदस्य महिला सदस्य एंव पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में महाराष्ट्र समाज अध्यक्ष दीपक कर्पे एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर ने अपने साथियों सहित योग किया तथा महिला प्रतिनिधि मीना जाधव, लीला राठौर, बीडी चावड़ा, एमडी सिन्हा, गिरिश निगम आदि उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika