इंदौर- उज्जैन में गांव की सरकार के लिए चुनाव कल
कार-बस चुनाव में तैनात, निजी स्कूल-कॉलेजों में 3 दिन की अघोषित छुट्टी
इंदौर/ उज्जैन। 25 जून यानी कल शनिवार को गांव की सरकार के लिए मतदान होना है। जिसमें 6 लाख 50 हजार मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। जिसके लिए 2 हजार 600 मतदान केंद्र बनाए गए है। इंदौर जिले में मतदान केंद्रों को लाने और ले जाने के लिए इंदौर से 350 और संभाग से 700 बसें अधिग्रहीत की गई है। बसों के अधिग्रहण के कारण निजी स्कूलों और कॉलेजों में गुरुवार से ही 3 दिन का अघोषित अवकाश शुरू हो गया है।
इंदौर संभाग में त्रिस्तरीय चुनाव में मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक भेजने के लिए राज्य चुनाव आयोग को परिवहन के लिए लगभग 2 हजार 800 बसों, मिनी बसों और चार पहिया वाहनों की जरूरत है।
उज्जैन जिले में पंचायत से जुड़े विभिन्न पदों के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। जिले में पहले चरण के मतदान 25 जून को हैं। इसके तहत उज्जैन व बड़नगर विकासखंड में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंच के पदों के लिए मतदान होंगे।