चुनाव ड्यूटी में भेजा शहर का फोर्स
उज्जैन। शहर के थानों में तैनात 70 से 80 प्रतिशत फोर्स पंचायत चुनाव में लगा दिया गया है। थानों में गिनती के पुलिसकर्मी रह गए हैं। इन्हीं पर थाने में लिखा पढ़ी से लेकर गश्त और शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। कई थाने तो ऐसे हैं, जहां बल संख्या 10 ही रह गई है। कई थानों में तो इससे भी कम पुलिसकर्मी मौजूद है। ऐसे में शहर की सुरक्षा बड़ी चुनौती है। लेकिन पुलिस अफसरों का दावा है कि शहर में सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं, लगातार एफआरवी और मोबाइल वैन गश्त करेंगी। रिजर्व फोर्स भी रखा गया है, जो जरूरत पडऩे पर तत्काल रवाना होंगा। शहर में बल कम होने से आम लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। शुक्रवार सुबह फोर्स की रवानगी हो गई थी तथा सभी पुलिसकर्मी अपनी चुनाव ड्यूटी में लग गए थे, शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद रविवार को ही फोर्स शहर में लौटेगा। यानि दो दिन शहर के थानों में बल बेहद कम रहेगा।