परिवार पर किया था हमला, 10 साल की सजा

उज्जैन। प्रेम विवाह करने वाले युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर 2 साल पहले माता-पिता और भाई पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया था। शुक्रवार को न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए दोनों को देते हुए 10 तक सलाखों में रहने की सजा सुनाई है। महिदपुर के ग्राम खेडामद्दा में रहने वाले ईश्वर पिता रोड़सिंह ने 10 साल पहले प्रेम विवाह कर लिया था और परिवार से अलग इंदौर में रहने लगा था। परिवार उसकी शादी से नाराज था। 8 जून 2020 को ईश्वर अपने साथी कृपाल पिता दुलेसिंह निवासी मूसाखेड़ी इंदौर के साथ पिता के घर पहुंचा और बताया कि उसके 2 बच्चे है। पत्नी-बच्चों को ग्राम घट्टिया जस्सा में रखना चाहता था। पिता ने उसे मना कर दिया और वापस जाने को कहा। इसी बात पर उसने पिता पर तलवार से हमला कर दिया। पिता को बचाने के लिये छोटा बेटा राकेश और पत्नी रुकमाबाई आई तो ईश्वर ने अपने साथी के साथ मिलकर उन्हे भी जान से मारने की नियत से तलवार मार दी। घटनाक्रम में रोड़सिंह का भानेज विक्रम भी बीच बचाव में घायल हो गया था।

Author: Dainik Awantika