नाबालिग ने 2200 में खरीदी थी सल्फास की 2 गोली
उज्जैन। प्रेम-प्रसंग में नाबालिग ने आत्महत्या कर ली थी। जांच के बाद पुलिस ने 22 सौ रुपये में सल्फास बेचने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। नाबालिग को गोली देने के बाद दूध से लेने को और मक्खन की टिकिया खाने से आराम मिलने की बात कहीं थी। 2 जून को तिरुपति एवेन्यू में रहने वाले महावीर पिता पारस जैन 17 वर्ष ने प्रेम-प्रसंग के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की, जिसमें सामने आया कि नाबालिग क्षेत्र की किशोरी से शादी करना चाहता था लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया था। जिसके चलते उसने दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले बदमाश अनूप साहू से संपर्क किया और जहर मांगा। बदमाश ने नाबालिग से 2200 रुपए लाने के लिए कहा। नाबालिग प्रेम-प्रसंग में काफी निराश हो चुका था उसने पैसे दे दिये। बदमाश अनूप ने अपने परिचित कुलदीप से सल्फास मंगवाई और कागज की पुडिय़ा में दो गोली बांधकर उसे नाबालिग को देकर आने के लिए कहा। कुलदीप ने नाबालिग को दरगाह मंडी के पास बुलाया और सल्फास की पुडिय़ा देकर कहा कि अनूप ने बोला है गोली दूध से लेने के बाद मक्खन की टिकिया खा लेना जिससे आराम मिलेगा।