बारात में नहीं ले गया तो दोस्त तो दूल्हे को भेजा 50 लाख का मानहानि नोटिस

ब्रह्मास्त्र हरिद्वार
उत्तराखंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दोस्त ने दूल्हे को निमंत्रण देने के बाद भी बारात में नहीं ले जाने को लेकर 50 लाख रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। इसके साथ ही दोस्त ने दूल्हे पर मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला हरिद्वार का है। रवि नामक दूल्हे ने अपने दोस्त चंद्रशेखर को अपनी शादी का कार्ड दिया था, लेकिन चंद्रशेखर के पहुंचने से पहले ही बारात लेकर चला गया था।
इस बात से दूल्हे का दोस्त चंद्रशेखर नाराज हो गया। इसके बाद उसने बारात में न ले जाने पर दूल्हे रवि पर मानहानि का मुकदमा कर दिया और उसे 50 लाख रुपये का कानूनी नोटिस भेज दिया। इस खबर ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। यह सुनने में भले ही अजीब लग रहा है, लेकिन 100 फीसदी सच है। हरिद्वार के अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने इस बाबत जानकारी दी कि बहादराबाद के रहने वाले रवि की शादी थी तो उसने अपने दोस्त चंद्रशेखर को विवाह का न्यौता दिया था। इसके अलावा उसने चंद्रशेखर को बारात में भी चलने के लिए कहा था।