पाल खेड़ी में आधी रात को चली गोली, पंचायत चुनाव की शुरू हुई रंजिश
उज्जैन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के देर रात परिणाम सामने आए। जिसके बाद रंजीत और विवाद का क्रम भी शुरू हो गया। जीत का जश्न मना रहे प्रत्याशी के समर्थकों पर आधी रात को गोली चलाई गई। गनीमत रही कि बड़ा घटनाक्रम नहीं हुआ।
चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम पाल खेड़ी में पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद आंजना परिवार द्वारा जीत का जश्न मनाया जा रहा था। शोर-शराबा होने पर समाज के ही युवा को ने विवाद शुरू कर दिया और कट्टा निकालकर फायर कर दिए। इस दौरान चाकू लहराए गए और मारपीट की गई। थाना प्रभारी जीवन भिंडोरे ने बताया कि कमल सिंह आंजना की शिकायत पर रवि आंजना, बहादुर आंजना, पंकज आंजना, गोपाल आंजना और दशरथ आंजना के खिलाफ प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया गया है। कमल सिंह आंजना के भाई की पत्नी ने चुनाव में जीत हासिल की थी जिस का जश्न मनाने के दौरान विवाद हुआ है।