पालखेड़ी में चुनाव परिणाम के बाद मचा बबाल
उज्जैन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के परिणाम सामने आने के बाद पालखेड़ी में बबाल खड़ा हो गया। जीत का जश्न मान रहे परिवार पर हारे प्रत्याशी के परिजनों ने हमला कर दिया। गोली चलाई गई और चाकू लहराये गये। पुलिस ने पांच को हिरासत में लिया है।
चिंतामण गणेश थाना क्षेत्र के ग्राम पालखेड़ी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग के बाद मतगणना शुरु हुई और रात में परिणाम घोषित किया गया, जिसमें प्रिंयका पति विकास आंजना सरपंच पद पर विजयी घोषित की गई। परिवार और समर्थक जश्न मना रहे थे, जिसके चलते काफी शोर-शराब गांव में हो रहा था, तभी हारी प्रत्याशी राजूबाई के परिजन जश्न की खुशियां सहन नहीं कर पाये और उन्होंने देशी कट्टा और चाकू लहराना शुरु कर दिया। इस बीच रवि आंजना, बहादुर आंजना, पंकज आंजना, गोपाल आंजना और दशरथ आंजना ने मारपीट शुरु कर दी और कट्टे से हवाई फायर कर दिये। गोली चलने की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट में सरपंच बनी प्रियंका आजना के पति का बड़ा भाई कमलसिंह आंजना घायल हो गया। गोली चलने और चाकू लहराने की खबर मिलते ही चिंतामण थाना पुलिस गांव पहुंच गई।