दिल्ली की ठगोरी कर रही थी इंदौर में वारदात
दूसरे के मोबाइल से कैब बुक कर चालकों के मोबाइल-रुपये ले जाती थी ठग
इंदौर। विजय नगर थाना पुलिस ने एक महिला ठग को गिरफ्तार किया है जो टैक्सी चालकों को चपत लगा रही थी। नौकरी की तलाश में इंदौर आई यह महिला दूसरों के नाम से कैब बुक कर चालकों के मोबाइल और रुपये ले लेती थी। तीन दिन में तीन टैक्सी चालकों से ठगी कर चुकी है।
टीआई रवींद्रसिंह गुर्जर के मुताबिक गिरफ्तार महिला का नाम रुचिका सुनील नंदन निवासी वसंत कुंज नई दिल्ली है। उसके खिलाफ टैक्सी चालक जावेद निवासी ग्राम खुड़ैल बुजुर्ग की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। जावेद ने पुलिस को बताया कि महिला ने शुक्रवार को कैब बुक की और हाई कोर्ट चौराहे पर बुलाया। महिला टैक्सी में बैठी और सी-21 माल ले गई। रास्ते में उसने जावेद से 200 रुपये ले लिए। मोबाइल डिस्चार्ज बता कर जावेद का फोन ले लिया और यूपीआइ ट्रांजेक्शन का पासवर्ड भी पूछ लिया। बदले में दूसरे से हड़पा मोबाइल उसे थमा दिया। माल में खरीदारी नहीं की और एक दुकानदार को जावेद के मोबाइल से 2000 रुपये ट्रांसफर कर नकद ले लिए। थोड़ी देर बाद टैक्सी चालक कमलेश आया और उसने महिला को पहचान लिया। दोनों चालक ढूंढते हुए माल में घुसे और रुचिका को पिछले दरवाजे से भागते पकड़ लिया।
इंदौर में घूमने के लिए रुकी थी दिल्ली की महिला
टीआई के मुताबिक महिला ने गुरुवार को कमलेश से भी इसी तरह ठगी की थी। मरीज के हाल चाल जानने के बहाने रिंग रोड स्थित अस्पताल ले गई और 2000 रुपये लेकर फरार हो गई। रुचिका किसी से भी मोबाइल मांग कर टैक्सी बुक कर लेती थी। पूछताछ में बताया उसे स्पोर्ट्स माल में नौकरी के लिए एक युवक ने बुलाया था। इंदौर आई तो उसने फोन ही नहीं उठाया।