मप्र क्रिकेट टीम पर धनराशि की बौछार: आज इंदौर आगमन पर होगा स्वागत
इंदौर। रणजी ट्राफी क्रिकेट चैंपियन बनने पर मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड दो करोड़ रुपये पुरस्कार राशि देगा। 2 कराेड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घाेषण मप्र क्रिकेट संगठन ने की है। सपाेर्ट स्टाफ के लिए अलग से राशि दी जाएगी।
मप्र टीम का सम्मान होगा
रणजी चैंपियन मप्र टीम आज साेमवार शाम सात बजे इंदाैर पहुंचेगी। खिलाड़ी सीधे हाेलकर स्टेडियम पहुंचेंगे जहां टीम का सम्मान समाराेह आयाेजित होगा।
इनका कहना है
–मप्र का हर आदमी एक–दूसरे काे बधाई दे रहा है। यह क्रिकेट प्रशंसक की खुशी है। ऐसा लग रहा है मानाे 23 साल पहले की कमी काे चंद्रकांत पंडित पूरा करने वापस मप्र आए हैं। इस जीत ने हर व्यक्ति में उम्मीद जगाई है कि हम जीत सकते हैं। –नरेंद्र हिरवानी (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
-चंद्रकांत पंडित ने मध्य प्रदेश के क्रिकेट की संस्कृति बदल दी-संजय जगदाले
–यह प्रदेश क्रिकेट के लिए बड़ा दिन है। यह पूरे संगठन की मेहनत का परिणाम है। खासकर काेच चंद्रकांत पंडित, कप्तान आदित्य श्रीवास्तव और पूरी टीम बधाई के पात्र हैं। टीम के सपाेर्ट स्टाफ के याेगदान की भी सराहना करना हाेगी। –अमय खुरासिया (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
–हमने जाे ख्वाब अधूरा छाेड़ा था, आज मप्र टीम ने उसे पूरा किया। दूसरी खुशी यह हुई कि उस टीम में भी चंदू भाई शामिल थे और आज भी वह टीम के साथ बताैर काेच माैजूद थे। टीम की बल्लेबाजी बहुत अच्छी हुई ट्रेडिशनल काेच की जीत हुई प्राेफेशनल काेचेस के सामने। –राजेश चाैहान (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
–यह ऐतिहासिक जीत है। बहुत सालाें की तपस्या लगी, इस ट्राफी तक पहुंचने में। चंद्रकांत पंडित सहित पूरी टीम बधाई की पात्र है। –संध्या अग्रवाल (पूर्व भारतीय महिला कप्तान)
–यह मप्र के लिए स्वर्णिम दिन है। मप्र क्रिेकेट संगठन ने चंद्रकांत पंडित काे काेच बनाने का जाे निर्णय लिया था, वह सही साबित हुआ है। मप्र की जनता काे यह जीत समर्पित करते हैं। –अभिलाष खांडेकर (अध्यक्ष, एमपीसीए)
–मप्र क्रिकेट काे नए हीराे मिले हैं। हमारी टीम पूरे टूर्नामेंट में चैंपियन की तरह खेली है। इन खिलाडि़याें पूरे मप्र काे गाैरव का क्षण दिया है। –हरविंदर साेढ़ी (राष्ट्रीय जूनियर चयनकर्ता)
–पूरी टीम बहुत अच्छा खेली। 23 साल पहले जाे कमी रह गई थी, उसे आज पूरा कर दिया। इस जीत का पूरा श्रेय खिलाडि़याें और काेच चंद्रकांत पंडित काे जाता है। –देवेंद्र बुंदेला (पूर्व रणजी कप्तान)
–मध्य प्रदेश टीम की सफलता ने पूरे प्रदेशवासियाें काे खुशी दी है। इस दिन का सभी वषाें से इंतजार कर रहे थे। पूरी टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। –देवआशीष निलाेसे (पूर्व रणजी कप्तान)
–यह पूरी टीम की जीत है। खिलाड़ियाें ने अपने प्रदर्शन से चयन काे सार्थक किया। काेच चंद्रकांत पंडित ने टीम का सफलतापूर्वक मार्गदर्शन किया। –अमिताभ विजयवगीय (पूर्व रणजी कप्तान)
–मप्र क्रिेकेट के लिए यह बहुत बड़ा दिन है। खिलाडि़याें काे बेहतर सुविधाएं और उचित मार्गदर्शन देने की प्रक्रिया कई सालाें से चल रही है। खुशी है कि अब उसका परिणाम हम सबके सामने है। भविेष्य में और अच्छे परिणाम मिलेंगे। –मिलिंद कनमड़ीकर (पूर्व सचिव, एमपीसीए)
–सभी खिलाड़ियाें के संगठित प्रयासाें की जीत है। इस जीत ने साबित कर दिया कि सफलता के लिए बड़ा नाम नहीं, टीम की एकता महत्वपूर्ण हाेती है। –राजूसिंह चाैहान (बीसीसीआई प्रतिनिधि)
–इस जीत ने मप्र के सभी खिलाडि़याें काे यह भराेसा जताया है कि खिताब जीते जा सकते हैं। पूरी टीम और काेच चंद्रकांत पंडित ने बहुत मेहनत की थी। टीम ने सभी के चेहराें पर मुस्कान बिखेरी है। –बिंदेश्वरी गाेयल (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)