मकान की दूसरी मंजिल पर उठी आग की लपटें
उज्जैन। रविवार-सोमवार रात मकान की दूसरी मंजिल पर लगी आग की लपटे देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मकान में टेंट हाऊस संचालित होता था। जिसका सामान जलकर राख हुआ है। नागझिरी थाने के एसआई दिनेश भट्ट ने बताया कि देर रात सांईबाग कालोनी में महालक्ष्मीनगर में बने गार्डन के सामने 2 मंजिला मकान में भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस मौक पर पहुंची। रहवासियों ने फायर ब्रिगेड का सूचना दे दी थी। कुछ देर में 2 दमकले आई और ऊपरी मंजिल के अगले हिस्से में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये गये। एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी जुटाने पर सामने आया कि मकान मंसूरअली का है, जो मकान के नीचे ही क्षिप्रा टेंट हाऊस संचालित करते है। वह भी आगजनी की जानकारी मिलने पर आ गये थे। उनका कहना था कि ऊपरी मंजिल पर टेंट का सामान रखा हुआ था। जिसमें रजाई-गादी, चार और डेकोरेशन की कनात रखी थी। आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई, लेकिन संभावना जताई गई है कि शार्ट सर्किट से घटना हुई है। टेंट हाऊस संचालक की माने तो उन्हें 80 से 90 हजार का नुकसान हुआ है। धुआं देख आगजनी का पता चलाक्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि आग ऊपरी मंजिल पर बने कमरों में लगी थी। टेंट हाऊस संचालक समीप ही रहते हैं, सभी नीचे थे। धुआं उठता दिखा तो पता चला कि आग लगी है।