टीवी की आवाज तेजकर किशोरी ने खुद को जिंदा जलाया

उज्जैन। घर में अकेली किशोरी ने मंगलवार दोपहर दरवाजा बंद करने के बाद टीवी की आवाज तेज की और खुद को जिंदा जला लिया। धुआं उठता देख पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो तेज आवाज में टीवी चल रही थी और किशोरी जमीन पर पड़ी थी। खबर मिलते ही भाई घर पहुंच गया था। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के मोती नगर में दोपहर 12 बजे एक मकान से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो किशोरी मुस्कान पिता इब्राहिम खान 17 वर्ष जलती हुई हालत में जमीन पर पड़ी थी। तेज आवाज में टीवी चल रहा था। पड़ोसियों ने भाई शानू को सूचना दी, जो होटल पर काम करता है। घर पहुंचने पर उसने मां चांदबी को बुलाया। मां भी राजनंदनी होटल में रोटी बनाने का काम करती है। दोनों मां-बेटे सुबह काम पर चले गये थे। मामले की जानकारी लगने पर नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ को बुलाया गया। घटनास्थल से एक आइल की आधी भरी शीशी और केरोसिन का खाली डिब्बा मिला। कमरे में एक मोबाइल मिला है। प्रथमदृष्टया मामला आत्मदाह का सामने आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया।

Author: Dainik Awantika