अमेरिकियों का डेटा खरीदकर उन्हें धमकाता, हवाला के जरिये भारत बुलवाया पैसा

फर्जी इंटरनेशनल काल सेंटर संचालक को क्राइम ब्रांच ने लिया रिमांड पर लिया

इंदौर। सोशल सिक्येरिटी नंबर (एसएसएन) अधिकारी बन अमेरिकी नागरिकों से सौ करोड़ रुपये ठगने का आरोपित करण भट्ट डार्कनेट से अमेरिकी नागरिकों का डेटा खरीदता था। धमका कर वसूली गई राशि चीन, हांगकांग, पेरू के फर्जी खातों में जमा करवाकर हवाला के जरिये भारत मंगवाई जाती थी। करण ने हवाला और ठगी में शामिल दो आरोपियों के नाम भी बताए।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मुताबिक करण भट्ट पुष्पक अपार्टमेंट घोड़ासर (अहमदाबाद) की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम था। नवंबर 2020 में करण सहित 22 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। आरोपी ओके सेंट्रल बिल्डिंग (निपानिया) में याशी इन्फोटेक के नाम से फर्जी काल सेंटर चलाता था।मंगलवार को उसे जिला कोर्ट पेश कर रिमांड पर लिया गया।
उसने बताया कि फरारी के दौरान दिल्ली, पंजाब, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में रहा। तीन महीने पूर्व साझेदार हर्ष भावसार के साथ आईटी पार्क चंडीगढ़ में काल सेंटर खोला। आरोपी व उसके कर्मचारी एसएसएन अफसर बनकर साउथ अमेरिकी नागरिकों से राशि ले रहे थे।
डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक करण ने बताया कि उसने डार्कनेट से अमेरिकी नागरिकों का डेटा खरीदा था। आरोपी आइबीन साफ्टवेयर की मदद से कैलिफोर्निया, न्यूयार्क, वर्जीनिया, ओहियो, जार्जिया जैसे बड़े शहरों में इंटेरनेशनल काल करता था। टैक्स्ट टू स्पीच वेबसाइट के माध्यम से वायस मैसेज भेजता था। काल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी खुद को एसएसएन अफसर बताकर बात करते थे।
उन्हें ड्रग ट्रैफिकिंग, चेक फ्राड, बैंक फ्राड, आइडेंटिटी थेप्ट जैसे मामलों में संलिप्त बताकर डालर के रूप में वसूली करता था। इस राशि को चीन, हांगकांग, पेरु के फर्जी खातों में जमा किया जाता था, जो वात्सल्य मेहता मुहैया करवाता था। वात्सल्य हवाला के जरिये करण व उसके पार्टनर हर्ष भावसार को रुपये देता था।

Author: Dainik Awantika