ईवीएम का रेंडमाईजेशन किया
सुसनेर। मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होना है। जिसके लिए प्रशासन लगभग तैयारियां पूरीं कर चुका है। सुसनेर नगरीय निकाय चुनाव के लिए ईवीएम मशीन का रेंडमाइजेशन मंगलवार को जनपद पंचायत कार्यालय में सुसनेर नगरीय निकाय चुनाव की रिटर्निंग आॅफिसर सोहन कनास की उपस्थिति में किया गया। सुसनेर नगर परिषद के पार्षद पद के लिए मतदान 13 जुलाई को होगा। उसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तैयारियां की जा रही है। उन्हीं तैयारियों के तहत रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी और पार्षद पद के उम्मीदवार उपस्थित रहे। इस दौरान सभी को दिखाकर यह कार्य किया गया। रेंडम तरीके से बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट का विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए अलॉटमेंट किया गया। सभी प्रत्याशियों को ईवीएम मशीन के नंबर सूची भी प्रदान की गई। इस दौरान सहायक रिटर्निंग आॅफिसर देवेंद्र धानगढ सहित पार्षद पद के उम्मीदवार मौजूद थे।