उदयपुर हत्याकांड के खिलाफ इंदौर के बाजार एक बजे तक बंद
इंदौर।उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में इंदौर के व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है । भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ इंदौर ने इस हत्याकांड की घोर निंदा की है । व्यापारियों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए संयोजक धीरज खंडेलवाल ने बताया कि मरोठिया एसोसिएशन के विशाल शर्मा , सियागंज एसोसिएशन के रमेश खंडेलवाल, प्रतिपाल टोंग्या , बार्बर एसोसिएशन के रामजी सेन , क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के कैलाश मूँगड , सराफ़ा व्यापारी एसोसिएशन के अनिल रांका , सीतलामाता बाजार व्यापारी एसोसिएशन के श्याम सिखची , महारानी रोड व्यापारी संघ के जितेंद्र रामनानी सहित अन्य कई एसोसिएशन से चर्चा के बाद गुरुवार 30 जून को दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया । समाचार लिखे जाने तक राजवाड़ा क्षेत्र के सभी बाजार बंद हैं।
काली पट्टी बांधी पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने
पेट्रोल डीज़ल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष वासु जी ( कैप्टन ) ने बताया की उदयपुर हत्याकांड के विरोध में सभी कर्मचारी काली पट्टी बांध कर काम करेंगे।व्यापारियों ने संभागायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।