द्वतीय चरण का रैण्डमाईजेशन जनपद पंचायत हाल में सम्पन्न

महिदपुर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2022 के अंतर्गत महिदपुर नगर पालिका की ईव्हीएम मशीनों का द्वितीय चरण रैण्डमाईजेशन रिटर्निंग आॅफिसर नपा महिदपुर, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नपा महिदपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नपा महिदपुर एवं अन्य कर्मचारी द्वारा दिनांक 28 जून 2022 को जनपद पंचायत हॉल महिदपुर में किया गया है। उक्त रैण्डमाईजेशन में प्रत्येक मतदान केन्द्रवार उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम मशीनों की जानकारी समस्त उपस्थित अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकतार्ओं को दी गईं।

Author: Dainik Awantika