कर्मचारियों को कमरे में बंदकर शराब की पेटियां ले भागे बदमाश
उज्जैन। इंदौररोड पर आधी रात को बदमाशों ने धावा बोला और कमरे में सो रहे कर्मचारियों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। दुकान का ताला तोडऩे के बाद बदमाश गल्ले में रखे हजारों रुपये और 15 पेटी शराब चुराकर भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरु की है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इंदौररोड पंथपिपलई में कम्पोस्ट शराब की दुकान में 28-29 जून की रात 3 बजे बदमाशों ने धावा बोला। दुकान के एक कमरे में कर्मचारी पवन और प्रमोद सो रहे थे। बदमाशों ने उनके कमरे का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और दुकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दे दिया। सुबह जब कर्मचारी नींद से जागे तो उन्होंने खुद को कैद पाया। मैनेजर राकेश बहादुरसिंह निवासी महाकाल वाणिज्य केंद्र को मोबाइल पर सूचना दी। मैनेजर दुकान पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा मिला। कर्मचारियों को बाहर निकालने के बाद दुकान में देखा तो 15 पेटी शराब अलग-अलग ब्रांड की गायब थी। गल्ले में रखे 29 हजार से अधिक नगद रुपये गायब थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जांच के लिये पहुंची पुलिस ने पाया कि आसपास कहीं कैमरे नहीं लगे है। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के चलते बुधवार शाम को दुकान बंद कर दी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की है।