गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई: पाकीजा शाेरूम सील

इंदौर

शहर में काेराेना की रफ्तार और तेज होने के साथ ही सख्ती भी तेज होती जा रही है। 24 घंटे में 294 कोरोना नए मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1865 पर पहुंच गई है। हालात को काबू में करने के लिए एक बार फिर से शहर में नाइट कर्फ्यू लगाते हुए सख्ती शुरू कर दी गई है। गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर जहां लसूड़िया पुलिस ने मॉल मैनेजर और कैफे संचालक को हिरासत में लिया है। वहीं, रीगल स्थित पाकीजा शोरूम, ग्वालटोली स्थित श्याम स्कूटर, एक कारखाना समेत 14 दुकानों को निगम और पुलिस-प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है। पुलिस ने 20 से ज्यादा लाेगाें पर भी केस दर्ज किए हैं। निगम अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि पाकीजा शोरूम को सील करने का मुख्य कारण गाइडलाइन का उल्लंघन है। हमने टीम को भेजकर वीडियोग्राफी करवाई तो पाया कि यहां पर ना तो मास्क पहने और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है। शहर में सभी जगह पर अलग-अलग टीम कार्रवाई कर रही है। अब तक पाकीजा समेत 16 संस्थानों को सील किया जा चुका है। पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की जा रही है। वहीं, श्याम स्कूटर को सील करने को लेकर जोनल अधिकारी नागेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि यहां पर भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई।लसूड़िया टीआई इंद्रमणी पटेल ने बताया कि इलाके में संचालित सुपर मार्केट को 9 बजे से चेतावनी देकर बंद करने के लिए अलर्ट किया गया था। लेकिन पुलिस चेतावनी के बाद भी उसने रात पौने 11 बजे तक मॉल चालू रखा। इस पर उसे बंद करवाकर मैनेजर को हिरासत में लिया।