जीता जनता का दिल, शहीद का आशीर्वाद लेकर लिया जनसेवा का संकल्प
रुनिाजा। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के प्रथम चरण के परिणामों के बाद जश्न, पार्टियों आदि के दौर के साथ ढोल नगाड़ों और विजय जुलूसों , के शोर के बीच एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिला हैं ।जहां बड़नगर क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य द्वय सुनील यादव (रुनीजा) गोविंदगलगामा (खेड़ावदा) सरपंच प्रतिनिधि द्वय राजेश मईड़ा (रुनीजा)कौटिल्य सिंह राठौर (गजनीखेड़ी) सरपंच द्वय राजेश धाकड़ (खेड़ावदा)सत्य नारायण नागर (माधवपुरा) शहीद ग्राम दुनालजा पहुंचे.। यहां शहीद धर्मेंद्र बारिया की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनसेवा का आशीर्वाद लिया। साथ ही शहीद समरसता मिशन से प्रेरणा लेते हुए शहीद के पूज्य माता पिता का भी सम्मान कर आशीष प्राप्त किया.।
इसके बारे में जसनकारी देते हुए मिशन से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता अशोक वैष्णव व श्याम माली ने बताया की हमें राष्ट्र सेवा की प्रेरणा शहीदों से मिलती है,। आज राष्ट्र उनके बलिदान के बल पर खड़ा है । ऐसे में जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है कि शहीदों के परिजनों का सम्मान करें उनके सुख दुख में साथ खडे रहें।.गौरतलब है की शहीद समरसता मिशन के संस्थापक क्रांतिधर्मा मोहन नारायण के नेतृत्व में देश के 10 राज्यों में ऐसे ही क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल रहे हैं।