परिवार ऊपर सोता रहा, चोर ले उड़े 7 लाख का माल
उज्जैन। शहर में बदमाश मौका मिलते ही मकानों को निशाना बना रहे है और ताले तोड़कर वारदाते कर रहे है। गुरुवार-शुक्रवार रात बदमाशों ने एकतानगर में साड़ी का कारोबार करने वाली महिला के मकान में वारदात की और 4 लाख के आभूषण, 3 लाख नगद चोरी कर लिये। एकतानगर में हनुमान मंदिर के पास मंजू पति बर्दीलाल केवट का 2 मंजिला मकान बना हुआ है। जहां 2 बेटो और बहूओं के साथ रहती है। घर से ही साड़ी और सिलाई का कारोबार करती है। एक बेटा रसोई और दूसरा सेंटिग का काम करता है। मंजू केवट दोनों बेटों के साथ ननद के यहां मान के कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर के पास हतोद गई थी। घर पर दोनों बहू थी, जो रात को ऊपरी मंजिल पर बने कमरों में जाकर सो गई थी। नीचे दरवाजे पर ताला लगा दिया था। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया और ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दे दिया। सुबह आसपास के लोगों ने ताला टूटा देखा तो ऊपर सोई बहूओ का जगाया। घर में चोरी की खबर मिलने पर मंजू केवट वापस लौट आई। मामले की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी गई। जांच के पुलिस पहुंची तो मंजूद ने बताया कि बदमाशों ने अलमारी में रखा 50-60 हजार से भरा गुल्लक, 3 लाख नगद, एक तोला वजनी सोने झुमकी, आधा तोला के टाप्स, आधा तोला का कुंदल, एक तोला की चेन, बच्चों के पेंडल, कान की बाली और चांदी के आभूषण चोरी कर लिये थे। मंजू के अनुसार आभूषण 3 लाख से अधिक की है। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।