आग बुझाने के लिये दमकल कर्मियों को तोड़ना पड़ा ताला
उज्जैन। शुक्रवार सुबह मेडिकल में लगी आग के बाद संचालक को आने में हो रही देरी के चलते दमकल कर्मियों ने शटर का ताला तोड़ आग पर काबू पाया। आग नीचे से ऊपरी मंजिल पर बने क्लीनिक तक पहुंच चुकी थी। फ्रीगंज गुरुनानक मार्केट स्थिति बिल्डिंग में प्रथम मंजिल पर शिशु रोग चिकित्सक डॉ. रवि राठौर का क्लीनिक बना हुआ है। जिसके नीचे मेडिकल स्टोर है। सुबह 7 बजे क्षेत्र में धुआं फैलता देख लोगों ने पता लगाया तो मेडिकल में आग लगने की जानकारी सामने आई। दमकल विभाग को सूचना दी गई। कुछ देर में ही 2 फायर फायटर मौके पर पहुंच गई। संचालक को आने में देरी होती देख दमकलकर्मियों ने शटर पर लगे ताले तोड़े और आग पर काबू पाना शुरु कर दिया। आग नीचे से ऊपर बने क्लीनिक तक जा पहुंची थी। करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। इस दौरान मेडिकल में रखा दवा का पूरा स्टॉक जल चुका था। ऊपर क्लीनिक का फर्नीचर और सामान लपटों से जल चुका था। बताया जा रहा था कि आग मेडिकल में हुए शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। अगर दमकलकर्मी ताला नहीं तोड़ते तो आग बिल्डिंग के आसपास फैल सकती थी। मामले में माधवनगर थाना पुलिस का कहना था कि आगजनी की शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी, वैसे घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।